पटना : पटना काॅलेज के स्नातक जनसंचार विभाग (बीएमसी) में शनिवार को फ्रेशर्स का इंडक्शन मीट का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मीडिया मर्मज्ञ के.के. ओझा ने कहा कि पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं को तथ्य, संदर्भ व परिप्रेक्ष्य के आधार पर अपनी बात कहनी चाहिए। उन्होंने बदलते समय में पत्रकारीय संसाधनों व तकनीक का उचित उपयोग करने की नसीहत दी और कहा कि भाषा व तकनीक पत्रकारिता के उपक्रम हैं। लेकिन, पत्रकारों के विचार केंद्र में मनुष्य होना चाहिए। ओझा ने भावी पत्रकारों को लेखन का महत्व बताते हुए कहा कि किसी कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा कही बातों को कागज पर नोट करना आदत में शामिल होना चाहिए।
इस अवसर पर जनसंचार विभाग की समन्वयक डाॅ. कुमारी विभा ने कहा कि कोरोनाकाल में ऑनलाइन क्लास द्वारा पाठ्यक्रम संपन्न कराया गया। फिलहाल नए सत्र के विद्यार्थियों का ऑनलाइन क्लास चलेगी। डाॅ. विभा ने कहा कि पाठ्यक्रम के ससमय समापन के लिए कक्षाओं में उपस्थिति अनिवार्य है।
इस अवसर पर पटना विवि के जनसंचार विभाग के शिक्षक डाॅ. गौतम कुमार ने नामांकन, हाॅस्टल, पहचानपत्र, सिलेबस आदि की जानकारी दी तथा सोमवार से स्नातक जनसंचार के नए छात्रों का सत्र आरंभ होगा। इंडक्शन मीट के अवसर पर विभाग के शिक्षक प्रशांत रवि, मुदस्सिर सिद्दीकी, रवि राजन, प्रशांत रंजन, हिंदी विभाग के डाॅ. मार्तंड प्रगल्भ, नम्रता कुमारी उपस्थित थीं।