Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

लालू और वामपंथी बिहार को उद्योगों की कब्रगाह बनाना चाहते हैं- सुशील मोदी

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कामरेड की संगत में रहने वाले राजद ने हमेशा उद्योग-व्यापार में निवेश कर लोगों को रोजगार देने वालों के प्रति घृणा फैलायी, जिससे 15 साल में इस समुदाय के हजारों लोगों को पलायन करना पड़ा। खेती और व्यवसाय दोनों को चौपट कर बेरोजगारी बढाने का गुनहगार राजद चुनाव से पहले बेरोजगारों का हमदर्द बनने के लिए दस लाख सरकारी नौकरी देने का झांसा दे रहा था और अब उसके नेता पूंजी निवेशकों को कोसने में लगे हैं। महागठबंधन बिहार को बंगाल की तरह उद्योग-व्यापार की कब्रगाह बनाना चाहता है।

सुमो ने कहा कि लालू प्रसाद ने वामपंथियों को अपना नेचुरल फ्रेंड माना, इसलिए उनके राज में नक्सली हिंसा से बिहार के किसान बर्बाद हुए। इसके बदले कम्युनिस्टों ने लालू-राबडी राज के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और फिरौती-अपहरण उद्योग के खिलाफ कभी धरना-प्रदर्शन नहीं किया।

अन्य ट्वीट में सुमो ने कहा कि बिहार की बदहाली के लिए राजद के साझा-गुनहगार कम्युनिस्टों को जनता ने 16 वीं विधानसभा में मात्र तीन सीट पर सिमटा दिया था, लेकिन लालू प्रसाद ने फिर उन्हें सिर उठाने का मौका दे दिया। जब तक राजद और वामदल हावी रहेंगे, बिहार के विकास में अड़ंगेबाजी होती रहेगी।