सूचना भवन में बनेगा हाईटेक मीडिया सेल – संजय झा

0

पटना : जदयू नेता और सीएम नीतीश कुमार के नजदीकी संजय झा ने सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री का पदभार संभाल लिया है। विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने मंत्री संजय झा का स्वागत किया। इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पदभार ग्रहण करने के बाद संजय झा ने कहा कि सूचना भवन में पत्रकारों के लिए आधुनिक मीडिया सेल बनेगा। जहां पर पत्रकार बैठकर अपनी रिपोर्ट फाइल करेंगे। वहां पर बैठने की पूरी सुविधा होगी। संजय झा ने कहा कि हर विभाग का प्रेस रिलीज रखा जाएगा। रिपोर्टरों को कम्प्यूटर सिस्टम दिया जाएगा।

swatva

इसके अलावा संजय झा ने कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी को लेकर कहा कि काम काज का नतीजा है कि मृत्यु दर काफी कम है। यहां का परफॉर्मेन्स दूसरे राज्यों से बेहतर है। अच्छे खासे विकसित देश और राज्यों से बेहतर रिजल्ट यहां है। संजय झा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने साफ कहा है कि सभी जिलों में जांच की जाएगी। जो दोषी है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

कोरोना राहत में राज्य सरकार ने 10 हजार करोड़ रुपए खर्च की है। हर स्तर पर कोविड टेस्ट हुए। कहीं कुछ गड़बड़ी है, तो उसे ठीक किया जाएगा। गड़बड़ करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी, वैसे भी भारत सरकार को रिपोर्ट भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here