‘रुपेश हत्याकांड को रफादफा करने के लिए पटना SSP पर बनाया जा रहा है दबाव’

0

पटना : इंडिगो एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह की हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूँ कि रुपेश सिंह की हत्या की जांच सीबीआई से हो। रुपेश सिंह के परिवार ने भी सीबीआई जांच की मांग की है। सरकार को उनका सम्मान करना चाहिए और जल्द से जल्द इस पर फैसला लेना चाहिए।

जाप अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में कई बड़े नेता और पदाधिकारी शामिल हैं। पटना के सीनियर एसएसपी पर दबाव बनाया जा रहा है कि केस को रफादफा करें। सरकार बताए कि इसके पीछे क्या कारण है? सरकार जनता को दिग्भ्रमित न करे और पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए। यदि सरकार 2 से 3 दिनों में कोई ठोस कदम नहीं उठाती तो हमारे कानून प्रकोष्ठ के साथी उच्च न्यायलय जाएंगे।

swatva

सरकारी विभागों में अनियमितता का आरोप लगाते हुए पप्पू यादव ने कहा कि वरिष्ठ आई.ए.एस.अधिकारी सरकारी नियमों को धता बताकर अपने जूनियर्स को विदेश ले जा रहे हैं और वहां पार्टी की जा रही है।

पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में जब कोई वैकेंसी निकलती है तो पहले से ही उसे फिक्स कर दिया जाता है। किसे नौकरी देनी है और किसे नहीं देनी है यह पहले ही तय कर दिया जाता है। जो छात्र मेहनत से पढाई करते हैं, वो नौकरी से वंचित रह जाते हैं और पैसे वाले अभ्यर्थी नौकरी ले जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here