‘तांडव’ पर बिफरे अभि’नेता’ चिराग

0

अमेज़न प्राइम पर अली अब्बास जफ़र द्वारा निर्देशित तथा सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया तथा जीशान अयूब अभिनीत तांडव वेबसीरीज को लेकर हंगामा मचा हुआ है। हंगामा इस बात को लेकर मचा हुआ है कि सीरीज में हिन्दू देवताओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि इसमें मेकर्स भगवान शिव और राम को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

वहीं, अब तांडव वेबसीरीज को लेकर अभिनेता से नेता बने लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि तांडव जैसी वेबसीरीज ना सिर्फ़ समाज को बरगलाती है, बल्कि समाज को बाँटती भी है। कई सामाजिक और राजनैतिक संगठनो ने वेबसीरीज के विरुध F.I.R किया है। लोक जनशक्ति पार्टी किसी भी धर्म के देवी देवताओं के उपहास उड़ाने के ख़िलाफ़ है।

swatva

ज्ञातव्य हो कि चिराग से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती ट्वीट कर कही थी कि ’ताण्डव’ वेब सीरीज में धार्मिक व जातीय आदि भावना को आहत करने वाले कुछ दृश्यों को लेकर विरोध दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके सम्बंध में जो भी आपत्तिजनक है उन्हें हटा दिया जाना उचित होगा ताकि देश में कहीं भी शान्ति, सौहार्द व आपसी भाईचारे का वातावरण खराब न हो।

डायलॉग्स, जिसको लेकर मचा है बवाल

पहला विवाद सीरीज के पहले एपिसोड में फिल्माए गए एक सीन को लेकर हो रहा है, जिसमें जीशान अयूब भगवान शिव के रूप में विद्यार्थियों के समक्ष नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से कुछ कह रहे हैं। इस बीच नारद के किरदार निभा रहे कलाकार कहते हैं नारायण-नारायण, भोलेनाथ, प्रभु, ईश्वर, ये राम जी के फॉलोअर्स दिन-ब-दिन लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं, मुझे लगता है, हमें भी कोई नई सोशल मीडिया स्ट्रैटजी (योजना) अब बना लेनी चाहिए।

इसके जवाब में शिव का रूप धारण किये जीशान अयूब कहते हैं, क्या करूँ? नई फोटो लगाऊं? इसके जवाब में नारद का किरदार निभा रहा कलाकार कहता है, भोलेनाथ, आप बहुत भोले हैं, कुछ नया कीजिये। इनफैक्ट (असल में) कुछ नया ट्वीट कीजिये, कुछ सेंसेशनल (सनसनीखेज), कुछ भड़कात हुआ शोला। जैसी कि कैंपस के सारे विद्यार्थी देशद्रोही हो गए हैं। आजादी-आजादी के नारे लगा रहे हैं।

इसके जवाब में भगवान् शिव का किरदार निभा रहे जीशान अयूब कहते हैं, आजादी? व्हाट द फ*। इस डायलॉग के बाद सारे दर्शक ख़ुशी से ताली बजाते हैं। इसके बाद आजादी के नारे लगने लगते हैं।

जाति को लेकर विवादास्पद डायलॉग

वहीं, दूसरा डायलॉग जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है, वह है जिसमें संवाद के दौरान युवक एक युवती से कहता है कि ‘जब एक छोटी जाति का आदमी, एक ऊंची जाति की औरत को डेट करता है न तो वह बदला ले रहा होता है, सदियों के अत्याचारों का, सिर्फ उस एक औरत से’। हालांकि, मेकर्स ने विवादित सीन को हटा लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here