Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

‘भटकती आत्मा के शिकार हैं कांग्रेस के युवराज’

पटना : भाजपा नेता एवं प्रदेश के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि कांग्रेस के युवराज किसी भटकती आत्मा के शिकार हो गये हैं, इसलिए उनका मन भटकता रहता है। वे हमेशा कुछ से कुछ बोलते रहते हैं। जब एलएसी पर तनाव था, तब भी वे झूठ का राग अलापते रहे और अब चीन की सेना को विवश होकर पीछे हटना पड़ा, तब भी उन्हें अच्छा नहीं लग रहा। रूसी समाचार एजेंसी तास ने अब खुलासा किया है कि गलवान घाटी की हिंसा में 45 चीनी सैनिक मारे गए थे।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना बिल्कुल सही है कि कुछ लोग सिर्फ विरोध के लिए विरोध करते हैं। कांग्रेस के युवराज वैसे लोगों के उस्ताद हैं। इनकी सोच अब किसी से छिपी नहीं है, यहीं वजह है कि इनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता।

यादव ने कहा कि रक्षा जैसे मामलों पर तो कम से कम कांग्रेस के युवराज को गंभीरता दिखानी चाहिए। उन्हें शायद इसकी समझ नहीं है कि राष्ट्रहित सियासत से ऊपर है। असल में वे जिस पार्टी में हैं और जिस परिवेश से आते हैं, वहां अपनी राजनीतिक चमकाने के लिए लोग देश को नुकसान पहुंचाने से भी बाज नहीं आते। कांग्रेस ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांट कर दशकों तक देश पर शासन किया।