पटना : मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकारी स्कूल के बच्चों को ड्रेस का पैसा नहीं मिलेगा। अब बच्चों के लिए जीविका दीदी कपड़े सिलेंगी और सरकार जीविका दीदी से ड्रेस की खरीददारी करेगी। पहली क्लास से 12वीं तक के स्टूडेंट को दो सेट ड्रेस उपलब्ध कराया जाएगा।
नीतीश सरकार के इस फैसले को कमीशन खोरी का हिस्सा बताते हुए राजद नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ डायरेक्ट बेनिफिट देने के लिए लाभार्थी के खाते में पैसे भेजने की बात कहते हैं, तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने अधिकारियों का और खुद का पेट भरने के लिए डीबीटी छोड़ पोशाक खरीददारी फैसला ले रहे हैं।
राजद नेता ने कहा कि जीविका दीदियों के सहारे नीतीश सरकार कमीशन खोरी करने वाली है। इसीलिए नीतीश सरकार ने इस तरह का फैसला लिया है। राजद नेता ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य के बीच समन्वय का काफी अभाव है। जीविका दीदी के सहारे 2 करोड़ स्कूल छात्र- छात्राओं को राशि के बदले पोषक देने वाली योजना नीतीश सरकार की कमीशन खोरी का हिस्सा है।