Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट

जीविका दीदी सिलेंगी बच्चों के कपड़े, 19 फरवरी से बजट सत्र शुरू

पटना : मंगलवार की शाम सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस मीटिंग में 18 एजेंडों पर मुहर लगी है। बैठक में बिहार विधान मंडल का सत्र चलाने पर मुहर लगी है। बिहार विधान मंडल का सत्र 19 फरवरी से 24 मार्च 2021 तक चलेगा। इसके अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

अब सरकारी स्कूल के बच्चों को ड्रेस का पैसा नहीं मिलेगा। अब बच्चों के लिए जीविका दीदी कपड़े सिलेंगी और सरकार जीविका दीदी से ड्रेस की खरीददारी करेगी। पहली क्लास से 12वीं तक के स्टूडेंट को दो सेट ड्रेस उपलब्ध कराया जाएगा।

वहीं, आतंकवादी,नक्सलवाद तथा दंगे में मारे जाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। अनुदान किस्तों में मिलेगा, 50 फ़ीसदी राशि परिजन के सेविंग अकाउंट में सीधा जमा होगा। बाकी शेष राशि लॉक इन अवधि खाते में राशि जमा की जाएगी।

19 फरवरी को विधान सभा के एक्सटेंशन भवन में जॉइंट बैठक होगी। फिर राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बैठक शुरू होगी। 19 फरवरी को आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा, 22 फ़रवरी को बजट 2021-22 विधानसभा पटल पर रखा जाएगा। 23 फरवरी विधान परिषद में पेश होगा तथा 1 मार्च से 5 मार्च तक बजट पर चर्चा होगी। 8 मार्च से 16 मार्च तक बजट पर चर्चा और मतदान और 17 मार्च को सरकार का उत्तर एवं 18 मार्च को राजकीय विधेयक एवं राजकीय कार्य होंगे, 19 से 24 मार्च तक गैर सरकारी संकल्प लिए जाएंगे।