Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट बेगुसराय

‘राष्ट्रकवि दिनकर के नाम पर हो सिमरिया में बन रहे नए सेतु का नाम’

भाजपा नेता एवं राज्यसभा सदस्य विवेक ठाकुर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर बिहार के सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहे पुल का नामकरण राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ के नाम पर “दिनकर सेतु” करने का आग्रह किया।

विवेक ठाकुर ने कहा हिंदी के प्रसिद्ध कवियों में से एक दिनकर जी स्वतंत्रता से पूर्व एक विद्रोही कवि के रूप में स्थापित हुए और स्वतंत्रता के बाद राष्ट्रकवि के नाम से जाने गए। एक ओर उनकी कविताओं में ओज, विद्रोह, आक्रोश और क्रांति की पुकार है तो दूसरी ओर कोमल श्रृंगारिक भावनाओं की अभिव्यक्ति है। दिनकर जी ने साहित्य में न सिर्फ वीर रस के काव्य को एक नई ऊंचाई दी, बल्कि अपनी रचनाओं के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना का भी सृजन किया।

उन्होंने कहा कि दिनकर का जन्म बिहार के बेगूसराय जिले के सिमरिया गांव में हुआ था। इसलिए जनमानस की भावनाओं को देखते हुए सिमरिया में गंगा नदी पर बन रहे नए पुल का नामकरण राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ जी के नाम पर “दिनकर सेतु” किया जाए। यह पूरे बिहारवासियों के लिए गौरव की बात होगी एवं दिनकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।