पटना : राज्य सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में तैनात कुछ आईएएस और आईपीएस को इधर से उधर किया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक़ आईपीएस एम आर नायक जो कि रेल निरीक्षक के पद पर तैनात थे, उन्हें पुलिस महानिरीक्षक बीएमपी, पटना के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक यातायात पटना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
वहीं,आईपीएस के एस अनुपम को पुलिस महानिरीक्षक आधुनिकीकरण बनाया गया है। आईपीएस रवि रंजन कुमार को बीएमपी 12 के साथ बीएमपी 15 का कमांडेंट बनाया गया है। आईपीएस संजय कुमार को पटना मद्य निषेध का एसपी बनाया गया है। आईपीएस राकेश कुमार सिन्हा को स्पेशल ब्रांच का एसपी बनाया गया है।
आईपीएस पंकज कुमार को आर्थिक अपराध इकाई में एसपी के पद पर तैनात किया गया है। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर प्रसाद विद्यार्थी को संयुक्त सचिव राज्य एवं भूमि सुधार विभाग में तैनात किया गया है।
वहीं,आईएएस जिउत सिंह जो कि बेगूसराय के बंदोबस्त पदाधिकारी थे, उन्हें पूर्णिया का नगर आयुक्त बनाया गया है। इनके जगह बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय कुमार सिंह को बेगूसराय का बंदोबस्त पदाधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा के 7 अधिकारियों का तबादला किया गया है।