नीतीश के ‘लैंड लॉक्ड प्रांत’ में उद्योग का बिछेगा जाल, शाहनवाज करेंगे बिहार का उद्धार
पटना : बिहार सरकार में मंत्री पद का शपथ लेने के बाद शाहनवाज हुसैन ने आज उद्योग विभाग का कार्यभार संभाला। इस मौके पर हुसैन ने केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम बिहार को नरेंद्र मोदी व बिहारियों के सपनों का बिहार बनाएंगे ।
शाहनवाज ने कहा कि बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार है, अब यहां उद्योग लाना है। अधिक संख्या में इंडस्ट्री लगाकर बिहार के युवाओं को रोजगार देना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मैं श्री कृष्ण बाबू के सपनों को पूरा करना चाहता हूँ, बिहार में उद्योग का जो हाल कृष्ण बाबू के समय में था, वैसा ही करना चाहता हूँ।
शाहनवाज ने कहा कि बिहार के लोग देश के अन्य हिस्सों में उद्योग, कंपनी चला रहे हैं। मैं उनसे आग्रह करूंगा कि बिहार में उद्योग लगाएं। इसके अलावा विदेशी निवेशकों से मिलूंगा और उनसे आग्रह करूंगा बिहार में इंडस्ट्री लगाएं। हुसैन ने कहा कि बिहार में आने वाले उद्योगपतियों को किसी भी तरह की समस्या नहीं होने दूंगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार में निवेश की बड़ी संभावनाएं हैं, जो लोग सरकार को उद्योग से संबंधित राय देना चाहते हैं वे उद्योग विभाग की साइट पर जाकर सलाह दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में बिहार लौटे लोगों को रोजगार देने के लिए यहां उद्योग का जाल बिछाना होगा।
बहरहाल, शाहनवाज ने पूरे जोश से कहा कि बिहार में उद्योग का जाल बिछाएंगे। लेकिन, जब भी बिहार में उद्योग की बात की जाती है तो सीएम नीतीश कहते हैं कि बिहार लैंड लॉक्ड प्रदेश है। यहां उद्योग की संभावनाएं कम है। वहीं, शाहनवाज की जिद्द है नीतीश के ‘लैंड लॉक्ड प्रांत’ में उद्योग का जाल बिछाने की और बिहार को औद्योगिक प्रदेश बनाने की।
पदभार ग्रहण के मौके पर भाजपा नेता व एमएलसी सच्चिदानंद राय, विभाग के तमाम अधिकारी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे ।