दरभंगा : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देशन के आलोक में यह निर्णय लिया गया है कि सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधान पार्षद, त्रिस्तरीय पंचायती राज के जनप्रतिनिधि, किसान संगठनों, मजदूर गरीबों, जिला राजद, प्रखंड व प्राथमिक स्तर के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व क्रांतिकारी कार्यकर्ता सहित महागठबंधन में शामिल तमाम दल के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण आगामी 24 जनवरी 2021 को जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह एवं 30 जनवरी को बापू के सहादत दिवस में शामिल होंगे।
आन्दोलनरित किसानों के समर्थन में तीन दर्जन से अधिक किसानों की सहादत को लेकर किसानों की बड़ी संख्या एवं कोविड-19 अनुपालन के साथ 30 जनवरी को मानव शृंखला का निर्माण किया जाएगा। वहीं आलाकमान के निर्देशानुसार 24 से 30 जनवरी को किसान जागरण सप्ताह भी मनाने का निर्णय लिया गया है। उक्त कार्यक्रम को राज्य से लेकर पंचायत स्तर तक रूप देने को पार्टी ने पत्र जारी किया और यह जानकारी जिला राजद प्रवक्ता अमित सहनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।
जिला प्रधान महासचिव संजीव शर्मा ने कहा है कि आलकमान ने उक्त निर्णय महागठबंधन के साथियों से मिलकर लिया है कि 30 जनवरी को 11 बजे दिन से 1 बजे दिन तक पूरे बिहार में कृषि कानून के विरूद्ध और आंदोलनरित किसानों के समर्थन में प्रस्तावित मानव श्रृंखला बनाना है। जिसकी तैयारी को लेकर 20 जनवरी को दिन के 11 बजे गुल्लोबाड़ा स्थित पूर्व विधायक अमरनाथ गामी के आवास पर प्रस्तावित 30 जनवरी को मानव श्रृंखला को सफल बनाने हेतु महागठबंधन के सभी दल के साथ बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सभी सम्बंधितगण उपस्थित होकर सफल कार्यक्रम हेतु सक्रिय एवं अग्रणी भूमिका अदा करने पर अपना विचार भी प्रकट करेंगे।