Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

कैबिनेट विस्तार जल्द, शामिल हो सकते हैं ये चेहरे

पटना : सरकार गठन के दो माह बाद अब मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर स्थिति स्पष्ट होती नजर आ रही है। मंत्रिमंडल विस्तार तथा एमएलसी नॉमिनेशन से ठीक पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, मुख्यमंत्री आवास में सभी नेताओं के बीच तकरीबन आधे घंटे तक बैठक चली।

हालाँकि, इस मुलाकात को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने औपचारिक मुलाकात बताया। उन्होंने कहा कि हम सब बैठकर ऐसे ही बातचीत करते हैं, हमलोग गपशप करने पहुंचे थे, संजय जायसवाल ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार और एमएलसी चुनाव पर कोई बातचीत नहीं हुई है। लेकिन बाद में संजय जायसवाल ने ही संकेत दे दिए कि बैठक में कुछ महत्वपूर्ण चर्चा भी हुई।

पत्रकारों द्वारा मंत्रिमंडल विस्तार तथा एमएलसी चुनाव को लेकर बार-बार सवाल करने के बाद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि पूरी स्थिति कल सुबह तक स्पष्ट हो जाएगी और आपलोगों को हर चीज की जानकारी मिल जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार 19 जनवरी को मंत्रिमंडल विस्तार की संभावना है। मंत्रिमंडल विस्तार में भाजपा इस बार नए चेहरे को जगह देने जा रही है। संजीव चौरसिया तथा नितिन नवीन में से कोई एक तथा नीरज कुमार बबलू और शाहनवाज हुसैन के नामों की चर्चा तेज है।