Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

मुझे खुशी होगी, जब सभी घरों तक स्वच्छ गंगा जल पहुंचेगा : सीएम

नवादा : मुझे खुशी तभी होगी,जब सभी लोगों तक गंगा का स्वच्छ जल पहुंच जायेगा। उक्त बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को नारदीगंज प्रखंड के डोहडा पंचायत की मोतनाजे गांव में निर्माणाधीन डिटेन टैंक व जल शोधन संयत्र का निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा यह कार्यक्रम गंगा उद्भव योजना के तहत किया जा रहा है।

निरीक्षण के उपरांत सीएम ने निर्धारित अवधि में पूरा करा देने का निर्देश इस कार्य में लगे कम्पनी के अधिकारियाें को दिया और कहा कि योजना के तहत मोकामा से गया तक गंगा जल लाने का उद्देश्य है। नालंदा, नवादा के अलावा गया जिले के बोधगया तक लोगों को गंगा का शुद्ध जल मिलेगा। यह एक अंतरर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल है।

सीएम ने कहा राजगीर, बोधगया, गया, नवादा जिले में गंगा जल लाने की व्यवस्था किया जा रहा है। साथ ही साथ स्वच्छता की भी बात किया जा रहा है, विभाग को निर्देश दिया गया है कि स्वच्छता का कार्य अतिशीघ्र पूरा किया जाय। पानी का जमाव किया जाना है,जहां भी गंगा का जल ले जाने मे अंदर सतह से पानी आ जायेगा,तब उपर से पाइप को लगाकर गंगा लाया जायेगा। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सभी जगहों पर एक एक संस्था तक गंगाजल पहुंचाया जायेगा। इसके उपरांत सीएम ने कार्यस्थल का बारिकी से जायजा लिया। सनद रहे कि पाइप लाइन के माध्यम से जलापूर्ति होगी।

यह योजना मुख्यमंत्री का महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत वाटर टिटमेंट प्लांट का स्थापना किया गया है। इस गांव में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट मेंं गंगाजल का शुद्धिकरण किया जाना है। वही नालंदा जिले के घोड़ाकटोरा में पानी का संग्रह केंद्र बनाया जायेगा। जल संग्रह के लिए 350 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया गया है। पाइप लाइन के माध्यम से गंगा जल लाया जायेगा जो तकरीबन 148 किलोमीटर की दूरी तक पाइप को बिछाया जाना है। इस परियोजना में तकरीबन 26 सौ करोड रूपये खर्च होंगे।

मौके पर उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, नालंदा सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक श्रवण कुमार,जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, आयुक्त पटना के संजय अग्रवाल, मुख्यमंत्री सचिव मनी कुमार वर्मा, डीएम यशपाल मीणा, एसपी धूरत शयाली सांवलाराम, नालंदा के डीएम व एसपी, सदर एसडीओ उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ उपेन्द्र प्रसाद, डीसीएलआर, बीडीओ राजीव रंजन, सीओ अमिता सिन्हा, थानाध्यक्ष मोहन कुमार, समेत अन्य मौजूद थे।