Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

एक दिन शहनाई बजने के बाद 3 माह तक इंतजार

नवादा : मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त हो गया । इसके साथ ही मांगलिक कार्य की शुरुआत हो गई है। जनवरी में सिर्फ एक ही दिन शहनाई बजने के बाद 3 माह का इंतजार करना होगा।

दरअसल 19 जनवरी को देव गुरु अस्त हो जाएंगे जिसके बाद ही मांगलिक कार्यो में रोक लग जाएगी। बता दें 14 जनवरी को जहां सूर्य मकर राशि में प्रवेश किया वैसे ही खरमास खत्म हो गए। इसके बाद 5 दिन बाद ही 19 जनवरी से 16 फरवीर तक गुरु बृहस्पति अस्त हो जाएगे। इसके साथ ही 16 फरवरी से लेकर 17 अप्रैल तक शुक्र भी अस्त हो जाएगा। इस मौके पर भी मांगलिक कार्य होने की संभावना काफी कम हो जाएगा।

साल 2021 में पड़ने वाले विवाह के लिए शुभ मुहूर्त :-

जनवरी 2021-खरमास समाप्त होने के बाद 18 जनवरी ही एक मुहूर्त है। फरवरी 2021- फरवरी माह में कोई शुभ मुहूर्त नहीं पड़ रहा है। हालांकि इस माह की 16 तारीख को बसंत पंचमी पड़ रहा है। जो अबूझ मुहूर्त माना जाता है। लेकिन इस दिन शुक्र अस्त हो रहा है। जिसके कारण इस दिन विवाह करना शुभ नहीं होगा।

नए साल में बन रहे हैं कई शुभ मुहूर्त :-

जनवरी में सिर्फ एक ही दिन शहनाई बजने के बाद 3 माह तक इंतजार :-

अप्रैल 2021- इस माह कई शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं। जो 22, 24, 26, 27, 28, 29 और 30 है।
मई 2021- 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 24, 26, 28, 29 और 30 विवाह मुहूर्त है।
जून 2021- इस माह 3, 4, 5, 16, 19, 20, 22, 23 और 24 है।
जुलाई 2021- इस माह देवशयनी एकादशी के बाद 15 नंवबर तक कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। इस माह 1, 2, 7, 13 और 15 है।
नवंबर 2021- इस माह देवउठनी एकादशी के साथ विवाह होना शुरू हो जाएगा। इस माह 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30।
दिसंबर 2021- इस माह में 1, 2, 6, 7, 11 और 13 को है।