दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की सभी तैयारियां पूरी: अश्विनी चौबे

0

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि शनिवार से दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कोरोना के विरुद्ध निर्णायक लड़ाई टीकाकरण अभियान के साथ शुरू हो जाएगी।

चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में जिस ढंग से कोविड 19 जैसी बीमारी का सफल नियंत्रण किया गया, वह अभूतपूर्व है। इसकी पूरी दुनिया में प्रशंसा हो रही है। चौबे बिहार में वैक्सीनेशन की तैयारियों की स्थिति की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने बताया कि पहले फेज के वैक्सीनेशन के लिए टीका अलग-अलग शहरों में पहुंचाया जा चुका है। केंद्र राज्यों से लगातार संपर्क में है। सफल ड्राई रन भी हो चुका है। वैज्ञानिकों को बधाई मिल रही है।

swatva

अश्विनी चौबे ने कहा कि कोरोना पर अंतिम प्रहार के लिए हम तैयार हैं। दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल के लोक अभियान संस्था के अंतर्गत शुरू किए गए मोदी तुझे सलाम कार्यक्रम में उपस्थित हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वैक्सीन सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस के जवानों और सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगाये जायेंगे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने विपक्षी दलों से आग्रह किया कि संदेह का वातावरण न बनाएं। जनता में वैक्सीन को लेकर भ्रम न फैलाएं। यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here