पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज आर.ब्लॉक-दीघा पथ (अटल पथ) का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर पत्रकारों व सीएम नीतीश से प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर काफी देर तक बहस होती रही। इसी दौरान नीतीश ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यदि आपको कोई भी अपराधी के बारे में जानकारी मिलती है तो पुलिस को बताईये।
इसके बाद पत्रकारों ने द्वारा नीतीश कुमार से कहा कि डीजीपी तो फोन ही नहीं उठाते हैं, पुलिस प्रशासन का कोई भी व्यक्ति फ़ोन नहीं रिसीव करता है। आप खुद फोन मिलाकर देख लीजिए। इसके बाद नीतीश कुमार ने खुद डीजीपी को फोन किया और बोला डीजीपी साहब तुरंत फोन उठाया कीजिए।
मुख्यमंत्री के आदेश के बाद पुलिस महानिदेशक एक्शन में आ गए हैं। डीजीपी मीडियाकर्मियों के लिए नंबर जारी करते हुए लिखा है कि मीडियाकर्मियों द्वारा पुलिस महानिदेशक, बिहार से आवश्यक बातचीत, सूचना एवं जानकारी हेतु दिये गये टेलीफोन/मोबाइल नम्बर पर संपर्क किया जा सकता है। मीडियाकर्मी 0612-2294301/ 2294302, 9431602302 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
बहरहाल, देखना यह होगा कि पहले से जारी नंबर पर जब कॉल किया जाता है तो अधिकारी द्वारा जवाब नहीं दिया जाता है, लेकिन फटकार लगने के बाद एक बार फिर पुलिस प्रशासन हरकत में आई है।