बाढ़ : अनुमंडल के खाद विक्रेताओं ने खाद पर बढ़ते कीमत को लेकर क्षेत्रीय विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ज्ञानू को एक ज्ञापन सौंपा और विक्रेताओं ने विधायक से कहा कि हम सभी उर्वरक विक्रेताओं को फतुहा से प्रति वैग 258 रुपये की हॉलसेल रेट में दिया जाता लेकिन, हमलोगों को फतुहा से बाढ़ लाने में प्रति वैग 30 रुपये भाड़ा लगता है। जिससे हम विक्रेताओं को अपनी-अपनी दुकानों पर लाने के बाद प्रति वैग 283 रुपया पड़ता, जबकि सरकार द्वारा प्रति वैग खाद 266 रुपये 50 पैसे ही निर्धारित। सरकार के द्वारा इसी कीमत पर खाद बेंचने को कहा गया है, जिससे ही खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।
हमलोग खाद बेंचने से लाचार हो गये हैं। खाद की कीमतों में इजाफा होने से किसान भी परेशान हैं तथा किसानों को भी उचित मूल्य पर खाद नहीं मिल पाने से उन्हें खेती करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जबतक सरकार द्वारा खाद की उचित मूल्य निर्धारित नही की जाती है, तब तक हम सभी खाद विक्रेता अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। उर्वरक विक्रेताओं की शिकायत सुनने के बाद विधायक ज्ञानेंद्र ज्ञानू ने उन्हें आश्वासन दिया कि हम कृषि विभाग एवं अन्य संबंधित आलाअधिकारियों से इस संबंध में बात कर आप लोगों की समस्याओं का समाधान शीघ्र ही करने का अनुरोध करेंगे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट