सेलेक्टेड व नॉमिनेटेड मुख्यमंत्री से नहीं संभलेगा बिहार- तेजस्वी

0

पटना : प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार तथा NDA सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री थक चुके हैं, उनसे सरकार चलने वाली नहीं हैं, जब तक सैकड़ों की संख्या में हत्या लूट अपराध नहीं हो जाती है तब तक नीतीश सरकार को चैन से नींद नहीं आती है।

तेजस्वी ने कहा कि ये सेलेक्टेड व नॉमिनेटेड मुख्यमंत्री हैं, नीतीश कुमार से गृह विभाग नहीं संभल पा रहा है। भाजपा खुद सरकार में हैं, उसके बाद भी वे लोग नीतीश कुमार से सवाल पूछ रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा था निश्चिंत होकर बैठिए, आपका बेटा दिल्ली में बैठा हुआ है, फिर बिहार में क्या हो रहा है? राजद की सरकार में नाम दिया गया था जंगलराज, अब जंगलराज के राजा कौन हैं?

swatva

तेजस्वी ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रधानमंत्री कहां हैं, किस बात की डबल इंजन की सरकार बिहार में है, मौजूदा सरकार विधानसभा चलना नहीं देना चाह रही है, जो समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री कर रहे हैं यह समीक्षा बैठक नहीं है, बल्कि ट्रांसफर-पोस्टिंग और आरसीपी टैक्स के लिए मीटिंग की जाती है।

तेजस्वी ने कहा कि जिस राज्य में किसी को जबरदस्ती मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा तो वहां की सरकार गुंडे ही न चलाएंगे। अब तो गुंडे घर में घुसकर लोगों को मार रहे हैं। रूपेश सिंह से मेरे पारिवारिक संबंध हैं और पॉश इलाके में रूपेश सिंह की हत्या हुई।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार सम्भलने वाला नहीं है, बिहार का कोई ऐसा जिला नहीं है जहां हत्या, लूट बलात्कार व रंगदारी जैसी घटना नहीं हो रही हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मीडिया और जनता के सामने आकर जवाब देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here