पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा है कि कांग्रेस में भड़की आग शांत होनेवाली नहीं, विद्रोह चरम पर है। इनपर गुटबाजी इतनी हावी है कि बैठक में कुर्सियां चलती है। नये प्रदेश प्रभारी खुद इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि बिहार में कांग्रेस का खस्ताहाल है।
नंदकिशोर यादव ने कहा कि असल में, जो जैसा करता है वैसा ही पाता है। कांग्रेस नेतृत्व ने हमेशा पार्टी संभालने से अधिक लोगों को गुमराह करने पर ध्यान दिया। कभी सीएए और एनआरसी कानून पर, तो अब कृषि कानून और कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों को गुमराह करने में जुटा है। कांग्रेस के इसी दोहरे चरित्र ने उसे आम जनों की नजरों से उतार दिया है।
लेकिन, आज की सरकार जो कहती है वह करके दिखाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना संकट के बीच कहा था कि जान भी बचेगी और जहान भी आबाद रहेगा। आज कोरोना ने विश्व के कई देशों की अर्थव्यवस्था को गड्ढे में धकेल दिया है। लेकिन, भारत की अर्थव्यवस्था प्रगति पथ पर रफ्तार के साथ आगे बढ़ते हुए ‘आत्मनिर्भरता’ का लक्ष्य हासिल करनेवाली है।
कोरोना टीकाकरण के लिए भी प्रधानमंत्री जी ने जी के नेतृत्व में देश ने अद्भुत काम किया है। कोरोना टीका की पहली खेप बिहार पहुंच चुकी है। टीकाकरण के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। राज्य में वैक्सीनेशन को लेकर सारी तैयारी पहले ही कराई जा चुकी है। टीकाकरण में कहीं कोई कठिनाई नहीं आएगी।
आगे उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ कोरोना टीकाकरण के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है ।वहीं, विपक्ष के लोग कोरोना वैक्सीनेशन पर भी लोगों के बीच भ्रम फैलाने से बाज नहीं आ रहे। लेकिन, बिहार के लोग इनकी बातों में नहीं आनेवाले। कोरोना के खिलाफ जंग लड़ते हुए बिहार टीकाकरण अभियान में भी बड़ी सफलता हासिल करेगा।