Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

‘बिहार नहीं संभल रहा, अविलंब इस्तीफ़ा दें नीतीश’

पटना : बीते दिन पटना में इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इसी तरह बिहार में अन्य आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष दिन-प्रतिदिन मुखर होता जा रहा है। इस बार विपक्ष ने बढ़ते अपराध को लेकर NDA की सामूहिक विफलता बताते हुए सीएम से इस्तीफा मांगा है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि अनैतिक और अवैध सरकार के संरक्षण में अपराधों और दुष्कर्मों की प्रतिदिन संख्या बढ़ना NDA की सामूहिक विफलता है। नीतीश जी द्वारा अपराधों को छिपाने की चेष्टा एवं उसे स्वीकार नहीं करना ही सबसे बड़ा अपराध और अपराधियों के लिए रामबाण है। उनसे बिहार नहीं संभल रहा, वो अविलंब इस्तीफ़ा दें।

इससे पहले तेजस्वी ने रूपेश सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सत्ता संरक्षित अपराधियों ने पटना में एयरपोर्ट मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की उनके आवास के बाहर गोलियाँ मार हत्या कर दी। वह मिलनसार और मददगार स्वभाव के धनी थे। उनकी असामयिक मृत्यु से बहुत दुःखी हूँ। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे है।