Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट शिक्षा

पीयू को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने का राजनीतिक औकात NDA नेताओं को नहीं- तेजस्वी

पटना : कोरोना संक्रमण के दौरान पुनः शिक्षण संस्थान खुलने के बाद नेता प्रतिपक्ष शिक्षण संस्थान को मुद्दा बनाकर राज्य सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। पीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा नहीं मिलने को लेकर तेजस्वी ने एनडीए नेताओं केे राजनीतिक औकात से बाहर की बात कही है।

तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि बिहार की ड़बल इंजन सरकार, NDA के अनेक दलों, NDA के 40 में से 39 लोकसभा सांसदों, 9 राज्यसभा सांसदों, बिहार से केंद्र में आधा दर्जन मंत्रियों, दो-दो उपमुख्यमंत्रियों और मुख्यमंत्री की क्या इतनी नैतिक और राजनीतिक औक़ात है कि पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिला सके?

विदित हो कि पीयू को केंद्रीय विश्वविद्यालय की श्रेणी में रखने के लिए सीएम नीतीश खुले मंच से पीएम से आग्रह कर चुके हैं। लेकिन, पीएम ने सीएम को बातों को अभी तक टाल ही रखा है। इसके बाद उपराष्ट्रपति ने भी पीयू को केंद्रीय विवि का दर्जा दिलाने को लेकर कई जरूरी कदम उठाए हैं। लेकिन, अभी तक केंद्रीय विवि का दर्जा नहीं मिल सका है।