Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

जर्जर पुलिया परजान जोखिम में डालकर गुजरते हैं राहगीर

नवादा : जिले के नारदीगंज-बिक्कु सड़क मार्ग पर चलने वाले राहगीर जान जोखिम में डालकर गुजरते है। ऐसा नारदीगंज कॉलेज के समीप पुलिया जर्जर रहने के कारण हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिया का निर्माण दो दशक पहले हुआ है, जो फिलहाल बदहाल अवस्था में है, कभी भी बड़े हादसे का गवाह बन सकता है।

इस सड़क मार्ग से सहजपुरा,बिक्कु,जफरा,गोंदरा समेत अन्य गांव के ग्रामीण गुजरते हैं। इन सभी गांवों के ग्रामीणों का आवागमन का मुख्यमार्ग भी है। पुलिया पिछले साल से ही जर्जर पड़ा हुआ है। इस मार्ग से पैदल राहगीरों के अलावा छोटी वाहनों का भी आवागमन होता है। इतना ही नहीं तिलैया नदी से बालू का उठाव करने के लिए प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टर बालू लेकर इसी रास्ते से जाते है। पुलिया के नीचे बहरगैइयां पैन गुजरी है। बहरगईयां पैन में अधिक पानी आने के लिए छिलका का निर्माण किया गया है।

बरसात के दिनों में अधिक पानी आने के बाद पानी तिलैया नदी में गिरता है। बताया गया कि पिछले र्वष अधिक पानी आने के कारण पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया था। जो अभी तक उसी अवस्था में है। हालत अब यह हो रहा है कि पुल के साथ उक्त स्थल पर सड़क के किनारे मिटटी का कटाव हो गया है,जो कभी भी बड़े दुर्घटना का कारण बन सकता है।

सनद रहे कि 12 जनवरी से नारदीगंज कॉलेज मेंं स्नातक पार्ट 1 की परीक्षा शुरू होने वाली है। कॉलेज को भी सेंटर बनाया गया है। इसी जर्जर रास्ते से होकर छात्र व छात्राएं परीक्षा देने के लिए जायेंगे। स्थानीय लोग कहते हैं कि इस बदहाल पुलिया के प्रति जहां जनप्रतिनिधि अनदेखी कर रहें हैं,वही विभागीय अधिकारी भी उदासीन बने हुए है। जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ रहा है। सहजपुरा निवासी सनोज सिंह, विजय सिंह,जफरा निवासी सुधीर सिंह, भोला सिंह ने उक्त स्थल पर नये पुलिया का निर्माण कराने की मांग डीएम से किया है।