तेजस्वी की भविष्यवाणी पर मांझी सहमत, 14 जनवरी तक ‘खिचड़ी’ पकने का इंतजार
पटना : बीते दिन राष्ट्रीय जनता दल के सभी विधायकों, गत विधानसभा चुनाव में दल के प्रत्याशियों, सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला के प्रधान महासचिवों की बैठक को सम्बोधित करते नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि बिहार में विधानसभा का मध्यावधि चुनाव होगा और यह चुनाव 2021 में होगा। तेजस्वी ने इस चुनाव को लेकर अपने नेताओं व कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा है।
वहीं, तेजस्वी के इस बयान पर चुटकी लेते हुए पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि तेजस्वी यादव के 2021 में चुनाव होने की भविष्यवाणी से मैं पूरी तरह सहमत हूँ। पर वह चुनाव नहीं उप-चुनाव होगा। अब जब राजद-कांग्रेस के कई विधायक हमारे साथ आएंगें तो उन सीटों पर चुनाव तो होंगें ना। 14 जनवरी तक इंतेजार किजिए और देखिए किन-किन सीटों पर उपचुनाव होगें।
@yadavtejashwi के 2021 में चुनाव होने की भविष्यवाणी से मैं पूरी तरह सहमत हूँ।पर वह चुनाव नहीं उप-चुनाव होगा।
अब जब@RJDforIndia @INCBihar के कई विधायक हमारे साथ आएंगें तो उन सीटों पर चुनाव तो होंगें ना।
14 जनवरी तक इंतेजार किजिए और देखिए किन-किन सीटों पर उपचुनाव होगें।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 22, 2020
मांझी के इस ट्वीट को लोग डैमेज कंट्रोल की तौर पर देख रहे हैं। क्योंकि, कुछ दिनों पहले जब वे कोरोना पॉजिटिव हुए थे तो नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री जीतन राम माँझी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि वो यथाशीघ्र स्वस्थ होकर पुनः सामाजिक जीवन में योगदान देने के लिए उपलब्ध रहे।
इसके जवाब में जीतन राम मांझी ने कहा था धन्यवाद पुत्र समान बिहार के युवा नेता तेजस्वी यादव। मांझी के इस बयान के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन, मांझी सारे कयासों पर विराम लगाते हुए आज तेजस्वी को राजद सँभालने की बात कही है।