कोरोना को हरा घर लौट अश्विनी चौबे

0

दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कोरोनावायरस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। 28 दिसंबर को कोरोना के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था। टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। इसके उपरांत वे एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती थे। केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज मिश्रा ने बताया कि शनिवार को पुनः उनका कोरोना टेस्ट किया गया। जिसमें रिजल्ट निगेटिव आया है। वे पूरी तरह कोरोना वायरस संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं।

अश्विनी चौबे ने बेहतर इलाज के लिए एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया और उनकी टीम का आभार जताते हुए ककहा कि कोरोना से संक्रमित होने के दौरान देश के विभिन्न क्षेत्रों में मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना व मनोबल बढ़ाने के लिए सभी का हृदय तल की गहराइयों से आभार। संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गया हूं। चिकित्सा व परामर्श के लिए डॉ. रणदीप गुलेरिया जी व एम्स परिवार को धन्यवाद।

swatva

दिसंबर के चौथे सप्ताह में बिहार के तीन दिवसीय दौरे से लौटने के बाद कोविड 19 के लक्षण महसूस हुए थे। जिस पर उन्होंने जांच कराई तो 28 दिसंबर को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 30 दिसंबर से वे एम्स ट्रामा सेंटर दिल्ली में थे। इस दौरान एम्स के डॉक्टरों के निर्देशन में उनका इलाज चला। तमिलनाडु के रामेश्वरम,उत्तराखंड के गुप्तकाशी, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं बिहार के विभिन्न जिलों में उनके शुभचिंतकों ने हवन यज्ञ, पूजा अर्चना का आयोजन कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here