बिहार कार्यपालिका को नई भूमिका में लाना चाहते हैं विधानसभा अध्यक्ष

0

पटना : विधानसभा अध्यक्ष कार्यपालिका की भूमिका का विस्तार करना चाहते हैं। समाज की समस्याओं के समाधान के लिए वे बिहार के गौरवशाली अतीत को वर्तमान की जरूरतों के अनुसार जीवंत बनाना चाहते हैं। अपने इस लक्ष्य की पूर्ति के लिए वे दलीय प्रतिबद्धता व राजनीतिक कटुता के प्रभाव को कम करने की पहल शुरू करने जा रहे हैं।

उनके इस अभियान में सबसे पहले बिहार की सुंदर छवि से देश-विदेश के लोगों को अवगत कराना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिलकर लौटने के बाद वे विधानसभा पत्रकार समिति की बैठक में शनिवार को भाग ले रहे थे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि यह बिहार हम सबका है और हम सबको मिलाकर सकारात्मक सोच के साथ स्वाभिमानी व स्वावलंबी बिहार बनाना है।

swatva

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता की इसमें अहम भूमिका होगी। अध्यक्ष सिन्हा ने कहा कि बिहार को लेकर गलत परसेप्शन बनाया गया है। उस परसेप्शन को बदलने के लिए हमारे पास सभी अपेक्षित संपदा है। यह संपदा हमें विरासत के रूप में अपने पूर्वजों से प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम विधानसभा के सदस्यों से भी बात करेंगे और इस दिशा में उनका समर्थन प्राप्त करने की पहल करेंगे।

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों को सम्मानित किया तथा चूड़ा-दही तिलकुट का भोज देकर मकर संक्रांति की अग्रिम शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here