तेजस्वी किसान हितैषी होते तो करते कृषि बिल का समर्थन- नित्यानंद
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि देश में 80% किसानों की आबादी है, जिसमें युवा, महिला, बुजुर्ग और सभी जाति के लोग हैं। लेकिन, किसी ने 70 वर्ष तक किसानों के हालात को लेकर नहीं सोचा, अगर सोचा होता तो स्थिति अच्छी होती। वहीं, आज प्रधानमंत्री ने समर्थन के लिए सोचा और लगातार किसानों के लिए काम कर रहे हैं।
राय ने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री लगे हुए हैं, जो कानून बनाया गया है वह कानून किसानों के फायदे के लिए है। लेकिन, जो आंदोलन हो रहे हैं वह किसानों के आंदोलन नहीं है, बल्कि कुछ विरोधी पार्टियां यह आंदोलन कर रही है।
एमएसपी को लेकर नित्यानंद ने कहा कि सरकार एमएसपी रेट बढ़ा रही है, तो खत्म कैसे होगी। एग्रीमेंट फसलों का होगा न कि जमीन का और इस एग्रीमेंट का प्रावधान है कि किसान जब चाहे उसे समाप्त कर सकता है। इस कानून में एमएसपी से कम खरीद करने का प्रावधन नहीं होगा और ऐसा कोई करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी।
तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए नित्यानंद राय ने कहा कि अगर वे किसान हितैषी होते तो इस कानून का समर्थन करते। किसानों के नाम पर आंदोलन एक दिखावा था, किसानों को लेकर उनका कोई मकसद नहीं था। बल्कि हार को लेकर वे सड़क पर उतरे थे, जिससे बिहार को काफी नुकसान हुआ।