श्रृंगी ऋषि आश्रम जुड़ेगा रामायण सर्किट से, विद्यापती जन्म स्थली डीह का भी होगा जीणोद्धार

0

मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड अंतगर्त सिंगिया स्थित ऋषि श्रृंगी आश्रम जो वर्षों से अपने जिर्णोद्धार के लिए बाट जोह रही थी समय समय पर कुछ सामाजिक लोग एवं संगठन के द्वारा कुछ पहल किया भी गया लेकिन उसका कुछ फायदा नहीं मिला लेकिन अब वर्षों का इंतजार खत्म होते हुए प्रतीत हो रहा है। जिसका श्रेय ऋषि श्रृंगी सेवा समिति को जाता है उनका संघर्ष अब रंग ला रहा है उनके द्वारा लोगो को गोलबंद किया गया फिर प्रशासनिक स्तर से मदद का गुहार किया, धरना दिया गया।

विभिन्न जगह के पुरातत्व विभागाध्यक्ष से संपर्क कर के जगह का सर्वे कराया गया साहित्यकार व न्यास समिति से संपर्क साध के जगह के बारे में विस्तृत जानकारी लिया गया जिसमें पटना निवासी साहित्यकार भवनाथ झा और LNMU पुरातत्व विभाग के विभागाध्यक्ष अयोध्यानाथ झा का अहम सहयोग रहा।

swatva

विस्तृत जानकारी मिलने के पश्चात श्रृंगी ऋषि सेवा समिति के द्वारा बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री जीवेश मिश्र तथा स्थानीय विधायक सह बिहार धार्मिक न्यास समिति के सदस्य हरिभूषण ठाकूर बचोल से मिल कर इस जगह का जिर्णोद्धार एवं रामायण सर्किट में जोड़वाने के लिये निरंतर प्रयास किया गया, तब जा कर बुधवार को बिहार सरकार पर्यटन विभाग के निरीक्षण टीम कार्यपालक अभियंता कमलेश शर्मा सहायक अभियंता अमरेंद्र अजय प्रोजेक्ट मैनेजर विनय चौधरी, इंजीनियर सुमित गुप्ता के द्वारा जगह का निरीक्षण किया गया तथा आश्वासन दिया गया कि बहुत जल्द इसको रामायण सर्किट में जोड़ा जाएगा।

तत्काल यात्री सेड,बगीचा,घाट,बोन्ड्रीवाल,गेट ,सोन्द्रीयकरण,बाथरूम,पेयजल का व्यस्था किया जाएगा। समस्त कार्यों का समिति के द्वारा आज एक समीक्षात्मक बैठक किया गया जिसमें ये निर्णय लिया गया कि जिस तरह स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर एवं मंत्री जीवेश मिश्रा जी का सहयोग इस आश्रम को मिला है उसके लिए मीडिया के माध्यम से उन्हें धन्यबाद दिया गया एवं उनसे मिल के धन्यबाद ज्ञापन सौंपा जाएगा तथा जगह जल्द से जल्द रामायण सर्किट में जुड़े इसके लिय कला एवं सांस्कृतिक मंत्री मंगल पांडेय से मिला जाएगा एवं आने वाला महीना में वार्षिक श्रृंगी महोत्सव मनाया जाएगा। उपरोक्त कामों में ऋषि श्रृंगी सेवा समिति के ट्रस्टी हेमकांत मदन झा, अध्य्क्ष मनीष झा, उपाध्यक्ष नीरज कुमार मिश्रा, सचिव विकास झा, कोषाध्यक्ष गोविंद झा, उपसचिव शंकर मिश्रा, केशव मिश्रा, प्रदीप झा का अहम योगदान रहा।

सुमित राउत की रिपोर्ट 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here