Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा बिहार अपडेट

विद्यालय परिसर व क्लास रूम को बनाया जा रहा आकर्षक

नवादा : इसे सरकारी स्कूलों के प्रति घटता अभिभावकों का रुझान कहे या फिर निजी स्कूलों की प्रतिस्पर्धा के बीच अपना वजूद बचाने की जुगत, अब सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों को टक्कर देने के लिए आगे आ रहे हैं। प्रचार-प्रसार के तरीकों से लेकर सुविधाओं तक में सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से आगे निकलने की होड़ में लगे हुए हैं। पकरीबरावां प्रखंड के कई विद्यालयों को आकर्षक बनाया जा रहा है। सभी संकुल संसाधन केंद्रों के चयनित विद्यालयों में बाला के तहत वर्गकक्ष एवं परिसर को आकर्षक बनाया गया है।

जिले के पकरीबरांवा प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र कुढ़ेता अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कुढ़ेता में पूर्व में ही वर्गकक्ष को रोचक एवं आनंदमयी बनाया गया है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय दतरौल उर्दू के प्रभारी प्रधान शिक्षक मो. कौसर अली ने बताया कि वर्गकक्ष एवं विद्यालय भवन को आकर्षक बनाया गया है। भवन में कई जगह पर पौधे, पशुओं सहित अन्य चित्र बनाए गए हैं। दीवारों पर अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों आदि लिखे गए हैं।

बच्चों को महत्वपूर्ण जानकारियां अंकित की गई है। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय सिदुआरा की प्रधान शिक्षिका किरण कुमारी एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय महणाजीतपुर की प्रधान शिक्षिका जयंती कुमारी ने बताया कि विद्यालय को आकर्षक बनाया जा रहा है। पूर्व में ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनगंज के एक कमरे को आनंददायक बनाया गया है।

गौरतलब है कि संकुल संसाधन केंद्र कुढ़ेता अंतर्गत कई विद्यालयों को आकर्षक बनाया गया है। प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी प्रमोद कुमार झा ने बताया कि विद्यालयों को आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि बच्चे दीवार पर अंकित जानकारियां आसानी से सीख सकें। इससे बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों में भी मदद मिलेगी। बच्चे विद्यालय परिसर को रोचक देख वे विद्यालय से जुड़ेंगे। इससे उनमें नीरसता नहीं आयेगीं और छीजन की समस्या दूर होगी।