तानाशाही रवैया छोडकर किसानों की सुने केंद्र- तेजस्वी

0

राजद सुप्रीमो लालू यादव से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लगभग पांच महीने बाद हमारी मुलाकात हुई है। हमलोग उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि,उनकी किडनी 25 फीसदी काम कर रहा है। तेजस्वी ने कहा कि रिम्स के साथ दिल्ली और अपने फैमिली डॉक्टर से हमारी बात चल रही है। हमने उनसे आग्रह किया है कि वे लालू जी को एक बार रांची आकर देखें। हमारी चिंता है कि कहीं लालू जी को डायग्नोसिस न करना पड़े।

कृषि कानून को लेकर तेजस्वी ने कहा कि किसान जो कि अन्नदाता हैं। देश के 70 फीसदी लोग कृषि पर निर्भर हैं आप उन्हें ही सम्मान नहीं दीजिएगा। रेल, बीएसएनल, एलआईसी बिक गया, सभी जगह निजीकरण हो गया है। अब कृषि को भी निजीकरण करने की कोशिश की जा रही है। सरकार को तानाशाही रवैया छोड़कर किसानों की बात माननी चाहिए। अगर किसानों को उनके फसल का वाजिब दाम नहीं मिलेगा तो वे कहीं के नहीं रह जाएंगे।

swatva

चुनाव को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वे लोग चोर दरवाजे से सत्ता को हासिल किये हैं। सर्कार अब उनसे संभल नहीं रही है। आए दिन लूट, हत्या, अपहरण तथा रंगदारी मांगी जा रही है। लेकिन, सरकार कुछ नहीं कर रही है। चुनाव के समय में हमलोग जो कह रहे थे कि ये लोग हारे व थके हैं आज वही बात सच साबित हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here