मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा थाना अंतर्गत बरियारपुर ओपी क्षेत्र के दोनवाँ में छह लुटेरों ने बंधन बैंक से करीब 17 लाख रुपये लूट लिया है। भाग रहे लुटेरों को पकड़ने गए राजेश साह नामक दुकानदार को अपराधियों ने गोली मार दिया। दुकानदार फिलहाल सकरा पीएचसी में इलाजरत है। मौके पर एसएसपी, सिटी एसपी, डीएसपी व कई थानों की पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुटे है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक 12 बजकर 30 मिनट पर तीन बाइक सवार छह अपराधी बंधन बैंक पहुंचे। बैंककर्मियों को हथियार के बल कब्जे में लिया और कैशियर से 17 लाख रुपये ले लिए। इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी अपराधियों ने किया। जब अपराधी बैंक से रुपये लेकर भागने लगे। एक स्थानीय दुकानदार लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया। लेकिन, अपराधी उसको गोली मारकर भाग निकला।
शाखा प्रबंधक रंजन दास ने बताया मास्क लगाकर 12:30 बजे तकरीबन हथियार से लैस अपराधी अंदर प्रवेश कर गए और एकाएक धावा बोल दिया ।धावा बोलने के बाद चाबी की मांग की, अंदर में 4-5 कस्टमर भी थे हमने कस्टमर को अलग कर दिया और उसे चाबी दे दिया काउंटर में लगभग 15 लाख से 16 लाख रुपए रखे हुए थे वह लेकर फरार हो गया वहीं विरोध करने पर लगभग 4 से 5 राउंड फायरिंग भी की है एक कर्मी के हाथ में गोली लगा है जिस के इलाज नजदीकी अस्पताल में करवाया जा रहा है
वही वारदात की जगह पर पहुचे डीएसपी मनोज पांडे ने बताया हम लोग सूचना मिली है, चार-पांच की तादात में अपराधियों के द्वारा बंधन बैंक से लूट की घटना को अंजाम दिया गया है और कई राउंड फायरिंग भी की गई है जिसके लेकर सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है जांच करने के बाद ही सारा मामला खुलासा हो पायेगा ।