कांग्रेस-राजद ने किया शिक्षण संस्थान खोलने का विरोध, जानिए कारण
पटना : कोरोना काल में 4 जनवरी से बिहार सरकार ने स्कूल व कॉलेज खोलने का निर्णय ली है। लेकिन, सरकार के इस फैसले का कांग्रेस व राजद ने विरोध किया है।
स्कूल खोले जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने कहा कि सरकार ऑनलाइन क्लास क्यों नहीं चला सकती? शिक्षा के नाम पर आनेवाले पैसों का क्या हुआ? स्कूल में कोरोना से बचाव के लिए सरकार ने क्या उपाय किये हैं? बच्चों के साथ कोरोना का रिस्क कैसे ले सकती है सरकार, इसलिए स्कूल बिल्कुल नहीं खुलने चाहिए।
राजद ने भी स्कूल खोले जाने को लेकर सरकारी फैसले का विरोध की है। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में स्कूल खोलने का फैसला सही नहीं।
वहीं, राजद ने जदयू पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अपने सहयोगी दल के दवाब में फैसला ली है। मानकों का पालन किये बगैर सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
ज्ञातव्य हो कि क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बादवमुख्य सचिव ने बताया कि बिहार में दो चरणों में स्कूल खोले जाएंगे। पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। 15 दिनों के बाद एक बैठक होगी फिर 8वीं से नीचे यानी बाकी कक्षाएं शुरू होंगी।