Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

पुराने नेताओं की घर वापसी में जुटा जदयू

पटना : आगामी 10 जनवरी को जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक होने जा रही है। इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहेंगे। 10 जनवरी को बैठक से पहले 9 जनवरी को पार्टी के सभी नेता एक बैठक करेंगे, जो कि प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की अध्यक्षता में होगी।

9 जनवरी को होने वाली बैठक में प्रदेश नेतृत्व के बदलाव को लेकर बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। साथ ही विधानसभा चुनाव में पार्टी को कम सीटें मिलने के कारणों की भी चर्चा होगी। इसके अलावा चुनाव को लेकर क्षेत्रीय प्रभारियों द्वारा तैयार रिपोर्ट को बैठक में रखा जा सकता है। वहीं, राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद हाल के कुछ वर्षों जदयू से अलग हुए कई बड़े नेता फिर से जदयू में वापसी कर सकते हैं। इसको लेकर पार्टी के कई नेताओं द्वारा तैयारी की जा रही है।

दरअसल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद आरसीपी सिंह को सौंपते हुए कहा था कि हम तो सरकार में हैं। इसलिए संगठन को लेकर पर्याप्त समय नहीं निकाल पाते हैं। अब आरसीपी सिंह संगठन का काम देखेंगे। नीतीश कुमार ने आगे कहा था कि आने वाले समय में कुछ छोटे दलों का विलय जदयू में हो सकता है, साथ ही पार्टी के कुछ पुराने लोग, जो किसी कारण दूर चले गए थे, वे लोग भी आने वाले दिनों में फिर से जदयू में शामिल होंगे।