पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने लगभग 504 करोड़ रूपये के व्यय से निमार्णाधीन बिहिया- जगदीशपुर- पीरो-बिहटा पथ का निर्माण कार्य मार्च 2021 तक पूरा करने का निर्देश दिया है।
पांडेय ने बताया कि इस पथ के बनने से पटना और भोजपुर जिले की सड़क संपर्कता तो मजबूत होगी ही, पड़ोसी जिले की रोड कनेक्टीविटी भी सुदृढ़ होगी। लगभग 54.51 किलो मीटर लंबी इस परियोजना का कार्य प्रगति पर है और लगभग 75 प्रतिशत कार्य को पूरा कर लिया गया है। परियोजना के पैकेज 9 में आरओबी का कार्य चल रहा है, जिसे शीघ्र ही पूरा कर लिया जायेगा।
मंगल पांडेय ने राज्य उच्य पथ (स्टेट हाइवे) संख्या 102 की इस योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण के पैकेज 8 में 75 प्रतिशत और पैकेज 9 में 65 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। आरओबी भी निर्माण की पैकेज 9 में ही शामिल है। इसके साथ ही इसी पैकेज में पथ के दोनो सिरों पर नियमानुकूल वृक्षारोपण किया जायेगा।