Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट बिहारी समाज

4 जनवरी से खुलेंगे बिहार में शिक्षण संस्थान, शर्तें लागू

पटना : कोरोना काल मे स्कूल व कॉलेज खोलने को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बैठक के बादव मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि 4 जनवरी से राज्य के स्कूल, कॉलेज तथा कोचिंग संस्थान खोले जाएंगे।

Extension of service for the second time to Bihar Chief Secretary Deepak Kumar - बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को दूसरी बार सेवा विस्तार
Deepak Kumar, Chief Secretary, Bihar

मुख्य सचिव ने बताया कि बिहार में दो चरणों में स्कूल खोले जाएंगे। पहले चरण में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे। 15 दिनों के बाद एक बैठक होगी फिर 8वीं से नीचे यानी बाकी कक्षाएं शुरू होंगी।

विदित हो कि कोरोना महामारी के कारण राज्य समेत देशभर के सभी शिक्षण संस्थान बंद हो गए थे। इस दौरान राज्य के सभी हॉस्टल भी बंद हो गए थे। लेकिन, सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए कुछ नियम व शर्त के अनुसार आगामी 4 जनवरी 2021 से पुनः शिक्षण संस्थान खोलने का निर्णय ली है।

चरणवार तरीके से सभी क्लास खोलने की तैयारी की है, इसके अंतर्गत :-

– सीनियर सेक्शन सबसे पहले खुलेंगे, यानी 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुलेंगे।
– पहले 15 दिनों की समीक्षा के बाद जूनियर सेक्शन में पढ़ाई शुरू होगी।
– कॉलेजों में अंतिम साल के बच्चे के क्लास खुलेगा।
– कोविड संक्रमण से बचने के लिए आधे बच्चे एक दिन तो बाकी बच्चे दूसरे दिन क्लास आएंगे।
– कोविड संक्रमण गाइडलाइंस को अच्छी तरीके से फॉलो करना होगा।
– सरकारी स्कूल के बच्चों को दो-दो मास्क मुफ्त में मिलेगा।

इसके साथ राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग को मास्क मुहैया कराने का निर्देश दिया है, साथ ही निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान को सैनेटाइजेशन का करना होगा। मास्क का भी इंतजाम करना होगा और इस कार्य की मॉनिटरिंग राज्य सरकार करेगी।