Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड राजपाट

झारखंड का यह गांव आज भी ढिबरी-लालटेन के युग में जी रहा

गढ़वा (बंशीधर नगर) : झारखंड राज्य के गढ़वा जिले के अंतर्गत ऐसा गांव की है जहां अभी तक बिजली की सुविधा बहाल नहीं हुई है। हालांकि केंद्र से लेकर राज्य सरकार द्वारा हर गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा किया जा रहा हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

झारखंड के गढ़वा जिले के बंबा गांव नीमियादामर टोला में एक वर्ष पहले ही ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से यहां के लोग आज भी ढिबरी युग में जीवन बिता रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि कई बार विभाग को मौखिक रूप से सूचना दिया गया है लेकिन विभाग के द्वारा अभी तक कोई ठोस पहल नहीं किया गया है।

ग्रामीण शकूर अंसारी, ताज मोहम्मद अंसारी, मुनेश्वर चौधरी, प्रमोद चौधरी, भजन पाल, लखन पाल,नरेश राम,मंदिर राम,निर्मल राम मुख्तार अंसारी,शमीम अंसारी, तस्लीम अंसारी, जन्नत अंसारी, मुस्तकीम अंसारी ने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने से हम लोगों को अच्छी फसल भी नहीं हो पा रहा है।अभी गेहूं बुवाई किए हुए हैं मगर लाइट नहीं होने की वजह से हम लोग गेहूं पटवन समय पर नहीं कर रहे हैं। डीजल पंप से पटवन करने के लिए उतना पैसा नहीं है।

वहीं ताज मोहम्मद ने कहा कि यहां पर 40 से 50 एकड़ की खेती किया जाता है। मगर अच्छी फसल नहीं हो पा रही है। क्योंकि समय पर पटवन नहीं होने की वजह से फसल का अच्छा पैदावार नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पहले ट्रांसफर लगा था ट्रांसफर लगने के बाद 4 महीने बाद ही खराब हो गया है। हम सभी नीमियादामर के ग्रामीण आज भी ढिबरी युग जीवन बिता रहे हैं।

आजादी 70 वर्ष होने के बाद बिजली आई थी

इसके आलावा मोशाहेब अंसारी ने कहा कि आजादी 70 वर्ष होने के बाद बिजली आई थी। फिर आस जगी थी कि अब विजली से हमारा गांव जगमगाता रहेगा लेकिन 4 महीने बाद ही ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद हम लोग फिर से ढिबरी युग जिंदगी बिता रहे हैं । हम लोगों को मोबाइल चार्ज करने के लिए भी दूसरे गांव जाना पड़ता है । यहां तक के लॉकडाउन में सभी विद्यालय के द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराया जा रहा था ।मगर यहां के बच्चे मोबाइल चार्ज नहीं होने की वजह से अच्छे तरीके से लॉकडाउन में पढ़ाई भी नहीं कर पाए।

क्या कहते है बिजली विभाग के एसडीओ सुभाष प्रसाद

वहीं सुभाष प्रसाद ने कहा कि बम्बा गांव में निमियादामर टोला का ट्रांसफार्मर खराब का किसी भी व्यक्ति के द्वारा सूचना नही दिया गया है।ग्रामीणों के द्वारा मेरे विभाग में आवेदन दे। वहां पर जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।