पीएम के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, विपक्ष के मुं​ह पर तमाचा- सुशील कुमार मोदी

0

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नये संसद भवन और सेंट्रल विस्टा के निर्माण की 20 हजार करोड़ की प्रतिष्ठाजनक परियोजना के विरुद्ध सारी आपत्तियों को खारिज कर सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले पर न्यायिक मुहर लगा दी। यह निर्णय देशहित के हर बडे फैसले का विरोध करने की नीयत रखने वाले अदूरदर्शी विपक्ष के मुँह पर करारा तमाचा है।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने अलग-अलग चेहरे सामने रख कर राम मंदिर के निर्माण,फौरी तीन तलाक पर रोक, राफेल विमान की खरीद, धारा-370 का शिथिलीकरण और नागरिकता कानून से लेकर नये कृषि कानून तक, हर बात का विरोध किया, उन सबकी कलई खुलती जा रही है। नये संसद भवन के निर्माण को न्यायालय की हरी झंडी इसका ताजा उदाहरण है। कांग्रेस, राजद और इनके वामपंथी दोस्त अंध भाजपा-विरोध के चलते अंतत: भारत विरोधी और जनविरोधी साबित होते हैं।

swatva

उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा कि नये संसद भवन के निर्माण से सांसदों और मंत्रियों को अधिक कुशलता से आधुनिक संसाधनों के साथ जनता के काम करने के लिए ज्यादा स्थान तो मिलेगा ही, देश की राजधानी को स्वाधीनता के 75 वें साल में गर्व करने योग्य एक नया भव्य भवन मिलेगा। इससे भारत अंग्रेजों की बनायी इमारत से काम चलाने की दीनता से मुक्ति पाएगा। सेंट्रल विस्टा के विरुद्ध याचिका दायर करने वालों के विवेक पर सुप्रीम कोर्ट ने जो आश्चर्य प्रकट किया है, उससे विपक्ष मुँह दिखाने लायक नहीं रह गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here