Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

कानून-व्यवस्था को लेकर तेजस्वी हुए मुखर, कहा- कठपुतली सेनापति का मंगलराज ही मंगलराज

पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि नालंदा में जज पर अपराधियों का हमला, छपरा में पूर्व विधायक के बेटे की हत्या, आरा में दवा व्यवसायी की हत्या, पटना के दो व्यवसायियों का अपहरण, सासाराम में पेट्रोल मालिक की हत्या, दरभंगा में 10 करोड़ का सोना लूटा व बेगूसराय के तीन बैंको में लूट।

तेजस्वी ने कहा कि चारों तरफ़ बिहार में दिल्ली वाले महाराज और पटना वाले कठपुतली सेनापति का मंगलराज ही मंगलराज है। सुशासनी सरकार से अपराध पर सवाल मत पूछना नहीं तो ये लोग 14वीं सदी के इतिहास के बासे पन्ने पलट बिहारवासियों को डराने-धमकाने लगेंगे। ग़ैर बिहारी भाजपाई भी यहाँ आकर जंगलराज की बदबूदार उल्टियाँ कर बिहार को बदनाम करने लगेंगे। जितना इनके बासी पन्नों वाली काल्पनिक कहानियाँ सुनते रहेंगे तब तक बिहार में अपराध उतनी ही तीव्र गति से बढ़ता रहेगा।

ज्ञातव्य हो कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सृजन घोटाला को लेकर कहा था कि 3300 करोड़ के सृजन घोटाले में से निकला एक और घोटाला। ड़बल इंजन सरकार में 3 वर्ष बाद भी सत्ता प्रतिष्ठान के करीबी सृजन घोटाले के मुख्य अभियुक्त अभी तक गिरफ़्तार भी नहीं हुए है। दिल्ली दरबार की कृपा से घोटाले में लिप्त शीर्ष नेता और अधिकारी भी राजा हरीशचंद्र बने घूम रहे है।