पटना : बिहार में बढ़ते अपराध पर काबू पाने के लिए नीतीश सरकार पूरी तत्परता के साथ समुचित कदम उठा रही है। इसको लेकर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु आज उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेने पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे।
बैठक के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि अब आपराधिक घटनाओं की जांच सीआईडी के अधिकारी देखेंगे। जांच रिपोर्ट सौंपने में कोताही हुई या नहीं इस पर भी नजर रखेंगे। तथा सीआईडी मेंजाने वाले मामलों की जांच तय समय में होगी।
उन्होंने कहा कि CID के अपराध के आंकड़ें होते हैं, अब उन्हीं आंकड़ों के आधार पर अध्ययन होगा कि घटनाएं क्यों और किस तरह की हो रही है। इन सभी चीजों पर नजर रखी जाएगी। अपराध के मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां सख्ती की जरूरत होगी, वहां पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। अपराध की स्थिति से हम संतुष्ट नहीं हैं और किसी तरह से संतुष्ट होनेवाले नहीं हैं।