कांग्रेस में टूट पर भाजपा- मोदी के नेतृत्व में विश्वास करने वाले का स्वागत

0

पटना : कांग्रेस के पूर्व विधायक भरत सिंह ने कहा कि कांग्रेस में बड़ी टूट होने वाली है, 11 विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं, लेकिन 11 विधायक जल्द ही पार्टी छोड़कर एनडीए में शामिल होंगे। कांग्रेस नेता के बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि भाजपा की राजनीति विचारधारा प्रेरित है, सत्ता प्रेरित नहीं है। हम किसी को तोड़ने- फोड़ने में विश्वास नहीं करते हैं। तुष्टीकरण की राजनीति छोड़ राष्ट्रवाद की नीति और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करने वाले सभी का स्वागत है।

डॉo निखिल आनंद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में टूट की खबर कांग्रेस के भीतर से ही आ रही है, इससे साबित होता है कि पार्टी में भयंकर असंतोष है और दिल्ली या बिहार के नेतृत्व पर लोगों को अब भरोसा नहीं रह गया है। राहुल गाँधी का मन देश से ज्यादा विदेश में लगता है और कांग्रेस पार्टी अब एड-हॉक या प्रॉक्सी तरीके से चलाई जा रही है। ऐसे में दल और उसके नेतृत्व से विक्षोभ स्वाभाविक है।

swatva

बिहार में तो कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है और यह राजद की पिछलग्गू बनकर कुछ सीट प्राप्त करने में सफल हो जाती है। वैसे भी यहाँ पर कांग्रेस पार्टी फ्रेंचाइजी बेसिस पर बॉरो प्लेयर के हाथों गिरवी है जिसमें पुराने नेता असहज महसूस कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि भाजपा किसी को तोड़ने-फोड़ने में विश्वास नहीं करती है, लेकिन हमारी नीति और नेतृत्व में भरोसा करने वालों के जुड़ने का जरूर स्वागत करेंगे। तुष्टीकरण की राजनीति छोड़ राष्ट्रवाद की नीति और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास करने वाले सभी का स्वागत है।

भाजपा राष्ट्रसेवा- समाजसेवा के मूलमंत्र और अंत्योदय के सिद्धांत को लेकर अपनी राजनीति करती है। पार्टी संगठन और उसकी विचारधारा के सतत प्रचार- प्रसार पर आधारित हमारी राजनीति है जो सिर्फ चुनाव लड़ने का ही काम नहीं करती है बल्कि समाज- राष्ट्र- मानव चरित्र का निर्माण करने में दिन- रात लगी हुई है। भाजपा की राजनीति विचारधारा प्रेरित है, सत्ता प्रेरित नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here