राजद की पिछलग्गू कांग्रेस का वजूद अब सिर्फ सोशल मीडिया पर- भाजपा
बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉo निखिल आनंद ने कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल द्वारा बिहार प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त होने की अपील आलाकमान से ट्वीटर पर करने को दिलचस्प बताते हुए कहा कि देशभर के जिन राज्यों में कांग्रेस तीसरे-चौथे नंबर की पार्टी हो गई है, वहाँ से अब उसका उठना संभव नहीं है। कांग्रेस के नेता अब इन राज्यों में जिम्मेदारी लेने से भाग रहे हैं।
निखिल आनंद ने कहा कि शक्ति सिंह गोहिल ने जो ट्वीट करके बिहार प्रभारी की जिम्मेदारी से मुक्त होने की बात की है उससे यही स्पष्ट होता है कि कांग्रेस के नेतागण अब जिम्मेदारी का बोझ नहीं उठा सकते हैं। वैसे भी बिहार में कांग्रेस अपनी सहयोगी राजद की पिछलग्गू बन कर रह गई है।
भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह जानकर बहुत खुशी हुई कि कांग्रेस संगठन में जिम्मेदारी लेना-देना और उससे मुक्त होने की बात ट्वीटर के माध्यम से तय होती है।
अब तो वाकई विश्वास हो गया है कि कांग्रेस एक ऐसी हाई टेक्नोलॉजी पार्टी है जो जमीनी धरातल पर जनता के बीच अपना वजूद छोड़कर ट्विटर फेसबुक और सोशल मीडिया पर ही चलने वाली पार्टी बन गई है।