पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि भाजपा जो कहती है, उसे करके भी दिखाती है। वहीं, विपक्षी दलों के झूठ को बिहार का हर आदमी जानता है।
पटेल ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव के पहले 10 लाख लोगों को नौकरी देने का झूठा वादा किया था। लेकिन, बिहार के लोगों ने राजद के झूठे वादे को नकार दिया। विपक्षी गठबंधन की करारी हार हुई। वहीं, एनडीए के प्रति लोगों ने एक बार फिर भरोसा जताया। एनडीए सरकार भी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए कैबिनेट की पहली बैठक में मंगलवार को 20 लाख लोगों को रोजगार देने की स्वीकृति देकर आगामी पांच वर्षों में अपने संकल्प को पूरा करने की मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई है।
पटेल ने कहा कि इसीलिए तो लोग कहते हैं भाजपा है, तो भरोसा है। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य कैबिनेट की पहली बैठक में भाजपा के संकल्प पत्र को स्वरूप देने का आगाज हो चुका है। भाजपा के संकल्प पत्र में 5 सूत्र, एक लक्ष्य और 11 संकल्प व्यक्त किए गए थे। संकल्प पत्र के जरिए अगले 5 साल का रोडमैप जारी किया गया था। सरकार आनेवाले 5 वर्षों में सभी 11 संकल्पों का को पूरा करेगी।
पटेल ने कहा कि संकल्पों को पूरा कर बिहार के विकास की रफ्तार को तेज किया जाएगा और ‘आत्मनिर्भरता’ के लक्ष्य को जल्दी ही प्राप्त कर लिया जाएगा।