Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश बिहार अपडेट

रोजगार का करार, टीके का उपहार

कैबिनेट की मुहर

पटना : CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में चल रही कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हो गई है। इस बैठक में कुल 15 एजेंडे पर मुहर लगी है। आज की बैठक में जिन एजेंडों पर मुहर लगी है। उस अनुसार यह साफ प्रतीत हो रहा है कि सरकार चुनावी वायदे पूरा करने में जुट गई है।

सुशासन के कार्यक्रम अगले 5 सालों में रोजगार वितरण करने के कई संसाधनों पर मुहर साथ ही बिहार में कोरोना का फ्री में टीका, 20 लाख रोजगार का सृजन होगा। आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक संस्थानों में ट्रेनिंग गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सेंटर बनेगा। स्किल डेवलपमेंट एवं उद्यमिता पर विशेष बल दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा को हिंदी भाषा से जोड़ा जाएगा।

साथ ही युवाओं को व्यवसाय से जुड़ने के लिए पांच लाख तक का अनुदान मिलेगा। अनुदान पर 50 परसेंट का सब्सिडी मिलेगा। अविवाहित महिलाओं को इंटर पास होने पर 25000 और ग्रेजुएशन पास करने पर 50000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। साथ ही सभी शहरों में बुजुर्ग लोगों के लिए बहुमंजिला इमारत बनेंगे और हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों के लिए निःशुल्क उपचार होगा।