Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

सेना के शौर्य पर सवाल उठाने वाली कांग्रेस कोरोना टीके पर संदेह फैलाने पर उतारू- सुमो

पटना : वैक्सीन के विरोध को लेकर भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि नये साल के साथ कोरोना का टीका उपलब्ध होने की खबर से जब देशवासियों में जीवन के प्रति उत्साह की लहर है, तब कांग्रेस और सपा जैसे दलों ने नई वैक्सीन और इसे विकसित करने वाले चिकित्सा वैज्ञानिकों के प्रति अविश्वास पैदा करने की मुहिम छेड दी।

जो लोग वोट बैंक की राजनीति के चलते सेना के शौर्य पर सवाल उठा रहे थे, वही कोरोना टीका पर संदेह पैदा करने वालों के साथ खड़े हो गए। कुछ बयान उन मौलानाओं के दबाव में दिये गए हैं, जो कोरोना वैक्सीन को गैरइस्लामिक बता रहे हैं। राहुल गांधी बतायें कि क्या वे वैक्सीन को फ्रॉड बताने वाले सलमान निजामी के बयान से सहमत हैं?

सुमो ने अन्य ट्वीट में कहा कि नये साल के पहले सप्ताह में कोरोना के टीके उपलब्ध होना केंद्र सरकार की बडी उपलब्धि है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार मानिटरिंग की और हैदराबाद तथा पुणे की प्रयोगशालाओं में जा कर वैज्ञानिकों का उत्साह बढाया था।

यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो चिकित्सकीय सफलता किसी व्यक्ति का रंग, लिंग, बिरादरी और मजहब का भेदभाव किये बिना सम्पूर्ण मानवता के काम आयेगी, उस पर भी शशि थरूर और अखिलेश यादव जैसे लोगों ने राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी!