सांसद के सामने भाजपा MLC ने थानाध्यक्ष को दी वर्दी उतारने की धमकी

0

औरंगाबाद : औरंगाबाद में भाजपा MLC राजन सिंह ने थानाध्यक्ष को वर्दी उतारने की धमकी देते हुए कहा कि सुधर जाओ वरना वर्दी उतार देंगे। प्रदेश में सुशासन की सरकार है, NDA की सरकार है, हमारी सरकार है, तुम्हारी सरकार नहीं है। अगर होश में नहीं आओगे तो परिणाम गलत होगा। भाजपा नेता ने कहा कि थानाध्यक्ष ने जिस बर्बरता का परिचय दिया है वह बिलकुल गलत है।

ज्ञात हो कि विगत दिनों औरंगाबाद के रफीगंज के कासमा थाना क्षेत्र में भाजपा के मंडल अध्यक्ष की पुलिस के द्वारा पिटाई की गई थी एवं शराब बेचने का आरोप लगाया गया था, जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा रफीगंज में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया था, जिसमें भाजपा के एमएलसी राजन कुमार सिंह ने खुलेआम थानाध्यक्ष को वर्दी उतारने की धमकी दी और सत्ता का धौंस दिखाया। एमएलसी के संबोधन के वक्त सांसद सुशील कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद थे।

swatva

बता दें कि इससे पहले सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा था कि शराबबंदी कानून पुलिस की कमाई का एक जरिया है। भाजपा नेता ने कहा कि रफीगंज में कई जगहों पर शराब बिक रही है, लेकिन पुलिस की नजर वहां नहीं पहुँचती है। क्योंकि, शराब माफियों की तरफ से उन्हें अच्छा ख़ासा नजराना मिल जाता है।

सौरभ सिन्हा की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here