Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट

पूरा देश कह रहा भाजपा है तो भरोसा है : नंदकिशोर यादव

पटना : वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक और कीर्तिमान स्थापित किया है। भारत विश्व का पहला देश बन गया है, जहां एक ही साथ दो-दो कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दी गई है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने सीरम इंस्टीट्यूट की ‘कोविशील्ड’ और भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है।

यादव ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सरकार ने बेमिसाल काम किया है। जब महामारी अपना पांव पसारने की तैयारी में थी, तो प्रधानमंत्री ने समय पर लॉकडाउन का निर्णय लिया, जिससे कोरोना संक्रमण का प्रसार विश्व के दूसरे देशों से भारत में कम हुआ। कोरोना से लड़ने के लिए देशभर के लोगों की एकजुटता और कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता के प्रति ध्यानाकर्षण के लिए प्रधानमंत्री ने 22 मार्च, 2019 की शाम थाली बजाने का आह्वान किया। फिर 05 अप्रैल 2019 को कैंडल जलाकर कोरोना के अंधकार को प्रकाश की ताकत से हराने का आह्वान किया।

जब महामारी का प्रकोप चरम पर था, तब भी प्रधानमंत्री समय-समय पर राष्ट्र को संबोधित कर देशवासियों का हौसला बढ़ाते रहे। उन्होंने लोगों की जान की भी बचाई और जहान बचाने के लिए 20 लाख करोड़ के पैकेज का भी ऐलान किया। जब पूरा विश्व कोरोना का रोना रोते हुए अपनी गिरती अर्थव्यवस्था को देख रहा था, तब प्रधानमंत्री ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में ठोस पहल की। और, अब कोरोना वैक्सीन की दिशा में भी भारत ने जो कर दिखाया है, उसे पूरा विश्व हैरत से देख रहा है।

यादव ने कहा कि आज पूरा देश कह रहा है कि भाजपा है तो भरोसा है। मोदी हैं तो मुमकिन है। लेकिन, कुछ विपक्षी दल आज भी अपनी फितरत से बाज नहीं आ रहे और लोगों को गुमराह करने के लिए भांति-भांति के झूठ बोल रहे हैं।