लैब से निकलकर इन माध्यमों से वैक्सीन पहुंचेगी आपके पास

0

पटना : बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के नियंत्रण के लिए दो वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वैज्ञानिकों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि नियमित टीकाकरण के उपयोग में आने वाली दो वैक्सीन शीत श्रृखंला उपकरण (कोल्ड चेन इक्वीपमेंट) में रखा जा सकता है। इससे कोविड 19 टीकाकरण में वैक्सीन की गुणवत्ता बनी रहेगी।

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने सीरम इंस्टीच्यूट की कोविडशिल्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन की इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति दी है, यह देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धि का उत्कृष्ट प्रमाण है। देश में अचानक मार्च 2020 में धमाके के साथ फैलने वाले कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के नियंत्रण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सूझबूझ और जनहित में उठाये कदम से देश में उतनी तबाही नहीं मची जितना विश्व के अन्य देशों में हुआ।

swatva

पांडेय ने बताया कि दोनों दवाओं को शीत श्रृखंला उपकरण में रखने की निमित 932 डी फ्रिजर, 1654 रेफ्रिजेरेटर आदि की व्यवस्था की गई है। जिलों को 423 आईएलआर (रेफ्रिरेजेटर का एक किस्म) भेजा गया है। डी फ्रिजर में छोटे-छोटे आइस पैक में बर्फ को जमाया जाता है, जो वैक्सीन को एक से दूसरे स्थान पर ले जाने में शीतलता बनाये रखता है। कोरोना नियंत्रण को लेकर की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक कोरोना पोर्टल पर कुल 4 लाख 39 हजार 663 हेल्थ केयर वर्कर्स का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। इसमें सरकारी सस्थानों के 3 लाख 62 हजार 61 और प्राइवेट संस्थानों के 72 हजार 371 लाभार्थी शामिल हैं। शेष केंद्रीय मंत्रालय के हैं।

पांडेय ने बताया कि राज्य में कुल 14 हजार 724 प्रशिक्षित वैक्सीनेटर हैं, जो पूर्व से टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं। सभी वैक्सीनेटर कोविड 19 के वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षित किये जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त कोविड पोर्टल पर राज्य में 64 हजार 568 पोटेंसियल वैक्सीनेटर चिह्नित कर लिये गये हैं, जिनका योगदान आगे लिया जा सकता है। इनमें चिकित्सक एवं अन्य कर्मी शामिल हैं।

प्रथम चरण में कुल 700 सरकारी संस्थान एवं 68 निजी संस्थान को टीकाकरण के लिए चयन किया गया है। 5 सदस्यीय दल द्वारा कोरोना पोर्टल पर रजिस्टर्ड 100 लोगों का टीकाकरण किया जायेगा। प्रत्येक लाभार्थी को दो बार टीका पड़ेग। पहला टीका के 28 दिन बाद दूसरा टीका दिया जायेगा।

पांडेय ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनका यह कहना कि यह ‘भाजपा का टीका है’ उनकी अज्ञानता का परिचय देता है। पूरा देश कोविड से लड़ने के लिए कंधे से कंधा मिलाकर तैयार है तो सपा के राग और सुर कुछ अलग से हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here