दिव्यांग शिविर का किया गया आयोजन, सैकड़ों लाभुकों को हुआ फायदा
मधुबनी : जिले के विस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में दिव्यांगता शिविर का आयोजन सोमवार को किया गया। इस शिविर में प्रखंड क्षेत्र के सभी 28 पंचायतों के दिव्यांग लोगों ने भाग लिया। तथा मौके पर चिकित्सीय दल के द्वारा आंख कान हाथ पैर सहित विभिन्न प्रकार के विकलांगों की जांच की गई। मौके पर कई विकलांग के बीच दिव्यांग का प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया तो कई दिव्यांगों को जिला स्तरीय टीम में जांच को लेकर भेजा गया।
इस मौके पर बीडीओ अहमर अब्दाली, सीओ प्रभात कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ रैयाज अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक राजा ऊर रहमान, डॉ शीतल मिश्रा, डॉ एजाज अहमद, डॉ गणेश साह, आफताब आलम, सुनील कुमार चौधरी सहित कई विभाग के पदाधिकारी कर्मचारी आशा ममता के साथ डॉ० हैदर अली, सुधीर कुमार मिश्र, अनिल कुमार दास, सुनील चौधरी, राम उजियार चौधरी, जमशेद आलम, सूरेश मंडल, मनोज झा एवं अन्य कर्मी भी उपस्थित थे।