भाजपा का मंथन शिविर, एमएलसी चयन से लेकर कैबिनेट विस्तार तक की चर्चा

0

वैशाली : सरकार गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी का वैशाली में दो दिवसीय मंथन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह बैठक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में हो रही है। इसमें बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी और अनुपम हज़ारा भी बैठक में शामिल हो रहे हैं।

इस बैठक में बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह भी बैठक में शामिल हैं। भूपेंद्र यादव व सौदान सिंह के अलावा बिहार संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, सह संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो व रत्नाकर भी बैठक में भाग ले रहे हैं।

swatva

इसके अलावा बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय तथा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी भी शामिल हैं। बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि इस बैठक में राज्यपाल कोटे से विधानपरिषद की जो सीटें खाली हो रही है, उसको लेकर बातचीत होनी है। इसके अलावा मंत्रिमंडल विस्तार में किस-किस चेहरे को जगह दी जा सकती है। इसको लेकर विस्तार से बात होनी है।

वहीं, चार-चार सांगठनिक व्यक्ति की मौजूदगी के बाद संगठन विस्तार को लेकर चर्चा होनी स्वाभाविक है। साथ ही नए लोगों को जिम्मेदारी को लेकर भी विचार-विमर्श हो सकता है। वहीं, वैशाली में हो रही बैठक को लेकर दबी जुबान यह चर्चा है कि बिहार भाजपा में अब नए युग की शुरुआत हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here