सही कीमत नहीं मिली तो गोभी की फ़सल को ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किया
पटना : कृषि कानून को लेकर हर कोई अपने अपने तरीके से इसका विरोध कर रहें हैं वहीं बिहार के समस्तीपुर जिले के एक किसान ने अपनी पूरी हरी भरी गोभी के खेत में ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक किसान गोभी की सही कीमत न मिलने की वजह से नाराज़ था। इसी नाराज़गी के चलते उसने गोभी की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे खत्म कर दिया। किसान को गोभी का रेट एक रुपए प्रति किलो मिल रहा था।
यह मामला समस्तीपुर ज़िले के मुक्तापुर इलाके का है। जहां ओम प्रकाश यादव नाम के एक किसान ने गोभी लगाई थी।इस साल गोभी की फसल की पैदावार अच्छी हुई है, लेकिन किसानों को मंडी में इसका सही दाम नहीं मिल रहा है।
किसान जब गोभी को मंडी ले गया तो वहां उसे उसका रेट एक रुपए प्रति किलो मिल रहा है। इसी बात से नाराज़ ओम प्रकाश यादव ने गोभी की फसल नष्ट कर दिया। उनका कहना है कि बीज खरीदकर, खेती करने और फसल उगने से लेकर मंडी तक पहुंचाने तक की कीमत भी वसूल नहीं हो पा रही, फायदा मिलना तो दूर की बात है।